
आज होगा शिरोमणि अकाली दल के प्रधान का चुनाव
- शुक्रवार काे शिराेमणि कमेटी के मुख्यालय में अकाली दल के प्रधान के चुनाव को लेकर बैठक हुई.
- इस बैठक में लगभग 135 के करीब नेता शामिल हुए और इसमें केवल वर्किंग कमेटी के मेंबरों काे ही जाने की इजाजत थी.
- आपको बता दे कि पंजाब के 468 डेलीगेट हैं, हरियाणा के 30, दिल्ली के 8, राजस्थान और अन्य डेलीगेट मिलाकर लगभग 600 के करीब कुल संख्या बनती है.
- 100 मेंबर बनाने वाले काे सर्कल डेलीगेट बनाया जाता है. वही, 25 सर्कल डेलीगेट बनाने पर जिला डेलीगेट बनते हैं.
- अब देखना ये है कि सुखबीर बदल को पार्टी प्रधान चुना जाता है या नहीं ?
