संसद का शीतकालीन सत्र खत्म
 - शुक्रवार को संसद का शीतकालीन सत्र खत्म हो गया और यह सत्र मोदी सरकार के लिए बेहद सफल रहा है.
 
- सरकार अपने एजेंडे में से एक CAB 2019 पास कराने में कामयाब रही हैँ. 
 
- इसके अलावा SPG 2019, संविधान संशोधन (126वां) बिल, राष्ट्रीय राजधानी राज्यक्षेत्र दिल्ली (अप्राधिकृत कॉलोनी निवासी सम्पत्ति अधिकार मान्यता) विधेयक, 2019 जैसे बिल भी पास करवाए.
 
 यह भी पढ़ें: उदित राज चुने गए कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता
 
- संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि शीतकालीन सत्र में लोकसभा से 14 और राज्यसभा से 15 बिल पास हुए. 
 
- वहीं, लोकसभा की उत्पादकता 116 प्रतिशत और राज्यसभा की 100 प्रतिशत रही.