
सरकार ने 6,637 युवाओं को दिया रोजगार- उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर
- हिमाचल प्रदेश में साल 2018 से लेकर 31 जुलाई 2019 तक कुल 6637 युवाओं को रोजगार मिला है.
- इनमें 2,328 युवाओं को रेगुलर, 2,273 को कॉन्ट्रेक्ट बेस पर जबकि 2,036 युवाओं को दूसरे आधार पर रोजगार दिया गया है.
- विक्रमादित्य सिंह ठाकुर ने शीतकालीन सत्र के चौथे दिन पूछा था कि साल 2018 से लेकर 31 जुलाई 2019 तक कितने युवाओं को रोजगार दिया है.
- यह जानकारी विधायक विक्रमादित्य सिंह के सवाल के जवाब में उद्योग मंत्री ने दी.
- उन्होंने यह भी बताया कि उद्योगों में 80 फ़ीसदी हिमाचली युवाओं को रोजगार दिया जाता है.
