दो किश्त में धान खरीदी के फैसले से कांग्रेस सरकार का यू-टर्न, ये है वजह

  • किसानों की धान खरीदी की सीमा तय करने के बाद लगातार विरोध झेल रही सरकार ने अब यू-टर्न ले लिया है
  • धान खरीदी को लेकर हर दिन बदलते नियम कायदों ने किसानों को परेशान कर दिया था. 
  • पहले एक साथ 15 क्विंटल धान खरीदने की बात सरकार की ओर से कही गयी थी, लेकिन अचानक दो किश्त में टोकन जारी करने का फैसला लिया गया. 
  • इस फैसले को लेकर सरकार की दलील थी कि बहुत सारा धान एक साथ सोसाइटी में आ जाएगा तो व्यवस्था करना कठिन होगा. 
यह भी पढ़ें: निकाय चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने चली बड़ी 'चाल', आदिवासियों पर लिया ये फैसला
  • इसलिए नियमित रूप से धान आता भी रहे, धान खरीदी भी सही ढंग से हो, तौलाई और ट्रांसपोर्टिंग सही हो,  इसके लिए ये व्यवस्था की गई है.

More videos

See All