दो किश्त में धान खरीदी के फैसले से कांग्रेस सरकार का यू-टर्न, ये है वजह
- किसानों की धान खरीदी की सीमा तय करने के बाद लगातार विरोध झेल रही सरकार ने अब यू-टर्न ले लिया है
- धान खरीदी को लेकर हर दिन बदलते नियम कायदों ने किसानों को परेशान कर दिया था.
- पहले एक साथ 15 क्विंटल धान खरीदने की बात सरकार की ओर से कही गयी थी, लेकिन अचानक दो किश्त में टोकन जारी करने का फैसला लिया गया.
- इस फैसले को लेकर सरकार की दलील थी कि बहुत सारा धान एक साथ सोसाइटी में आ जाएगा तो व्यवस्था करना कठिन होगा.
यह भी पढ़ें:
निकाय चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने चली बड़ी 'चाल', आदिवासियों पर लिया ये फैसला- इसलिए नियमित रूप से धान आता भी रहे, धान खरीदी भी सही ढंग से हो, तौलाई और ट्रांसपोर्टिंग सही हो, इसके लिए ये व्यवस्था की गई है.