
जानिए सुखबीर बादल ने पंजाब के आर्थिक हालातों पर क्या कहा
- सुखबीर बादल और वित्तमंत्री मनप्रीत बादल के बीच सूबे के आर्थिक हालात पर ट्विटर वाॅर शुरू हो गया है.
- सुखबीर ने कुछ विभागों में वेतन न दिए जाने को लेकर कहा कि ये पंजाब सरकार की विफलता के कारण ऐसे हालत पैदा हुए है.
- विभाग अगर डिटेल नहीं दे रहा ताे इसमें मुलाजिमों की नहीं बल्कि अफसराें की गलती है उनकी ही सैलरी रोकनी चाहिए.
- सुखबीर बादल कि लगाए आरोपों पर मनप्रीत बादल ने पलटवार किया है.
- मनप्रीत बादल ने भी ट्वीट कर कहा 'मै केवल वही गंदगी साफ कर रहा हूं जिसे आप छोड़ गए हैं'.
