
नीतीश के 'मौलाना' पर है लालू कैंप की नजर! पढ़ें क्या है मामला
- नागरिकता संशोधन विधेयक को जनता दल युनाइटेड ने लोकसभा और राज्यसभा में समर्थन देकर आसानी से पास करवा दिया.
- हालांकि पार्टी का ये फैसला उसके लिए परेशानी का सबब बन गया है. पार्टी के भीतर कई अल्पसंख्यक नेताओं ने भी इस पर अपना विरोध दर्ज करवाया है.
- इन सबके बीच खबर है कि पार्टी के फैसले का विरोध करने को लेकर जेडीयू का शीर्ष नेतृत्व बागी नेताओं के खिलाफ जल्द ही बड़ी कार्रवाई कर सकता है.
- माना जा रहा है कि जिन नेताओं पर गाज गिर सकती हैं उनमें सबसे ऊपर MLC गुलाम रसूल बलियावी का नाम है.
- अगर बलियावी पर नीतीश कुमार कोई कार्रवाई करते हैं तो राष्ट्रीय जनता दल उन्हें गले लगाने में एक मिनट की भी देरी नहीं करेगी.





























































