क्या गड़करी के अंदाज़ा लगाने से पूरा होगा एनएच-44 का काम!

  • पानीपत से दिल्ली के मुकरबा चौक तक एनएच-44 को चौड़ा करने का काम 15 महिनों से रुका हुआ है। 
     
  • करनाल सांसद संजय भाटिया ने लोकसभा में सवाल उठाया कि एनएच 44 देश के व्यस्त राजमार्गों में से है। 2 वर्षों से काम बंद पड़ा है और सड़क खोद रखी है।”
     
  • साथ ही भाटिया ने आपत्ति जताई कि काम पूरा न होने के बावजूद वहाँ टोल लिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:  ‘भारत की आत्मा को तोड़ने वाली राजनीति हम नहीं करने देंगे’
  • जिसपर सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने जवाब दिया कि इसमें जो ठेकेदार था वो नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल में चला गया। 
     
  • गडकरी ने कहा, “मेरे अंदाजे से 92 प्रतिशत काम पूरा हुआ है। फिलहाल जो ठेकेदार है, उसकी अभी स्थिति ठीक नहीं है। इसलिए अपने बजट से हम काम कर रहे हैं और इसे पूरा करने की कोशिश करेंगे।”
 

More videos

See All