अब 16 गैर BJP CM पर 'भारत की आत्मा' बचाने की जिम्मेदारी, जानिए प्रशांत किशोर ने ऐसा क्यों कहा

  • नागरिकता संशोधन विधेयक का जनता दल युनाइटेड के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर लगातार विरोध कर रहे हैं. 
  • अपनी पार्टी के इस पर लिए स्टैंड से अलग वो ट्वीट कर लगातार अपनी बात रख रहे हैं. 
  • प्रशांत किशोर ने अपने ताजा ट्वीट में लिखा- बहुमत से संसद में CAB पास हो गया.
  • न्यायपालिका से परे, अब 16 गैर-बीजेपी मुख्यमंत्रियों पर भारत की आत्मा को बचाने की जिम्मेदारी है क्योंकि ये ऐसे राज्य हैं, जहां इसे लागू करना है. 
यह भी पढ़ेप्रशांत किशोर को महागठबंधन का ऑफर- 'हमारे साथ आएं तो होगा स्वागत, मिलेगा सम्मान'
  • तीन मुख्यमंत्रियों (पंजाब, केरल और पश्चिम) ने CAB और NRC को नकार दिया है, और अब दूसरे गैर-बीजेपी राज्य के सीएम को अपना रुख स्पष्ट करने का समय आ गया है. 

More videos

See All