
पूर्वोत्तर में बवाल के बीच राष्ट्रपति ने नागरिकता बिल पर लगाई मुहर
- नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ नॉर्थ-ईस्ट खासकर असम में जारी हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बिल को अपनी मंजूरी दे दी है.
 - गुरुवार देर रात राष्ट्रपति ने बिल पर दस्तखत कर दिए, जिसके बाद इसने कानून का रूप ले लिया है.
 - एक आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार गुरुवार को आधिकारिक राजपत्र में प्रकाशित होने के साथ ही यह कानून लागू हो गया है.
 - नागरिकता (संशोधन) विधेयक बुधवार को राज्यसभा द्वारा और सोमवार को लोकसभा द्वारा पारित किया गया था.
 
- इस बीच नागरिकता संशोधन बिल पास होने के बाद उत्तर-पूर्वी राज्यों में स्थिति तनावपूर्ण है. गुवाहाटी में 2 प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई है.
 


 


























































