प्रशांत किशोर को महागठबंधन का ऑफर- 'हमारे साथ आएं तो होगा स्वागत, मिलेगा सम्मान'
- बीजेपी की सहयोगी जेडीयू ने CAB का खुला समर्थन किया तो प्रशांत किशोर ने इसका विरोध किया.
- पीके के तीखे तेवरों को देखते हुए उन्हें महागठबंधन में शामिल होने का ऑफर मिल गया है.
- पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने प्रशांत किशोर को ऑफर देते हुए कहा कि वो जेडीयू का पद त्याग कर महागठबंधन में आ जाएं.
- आरएलएसपी के प्रधान महासचिव माधव आनंद ने कहा कि अगर वो (पीके) आएंगे तो हम सब लोग उनका स्वागत करेंगे.
यह भी पढ़े:
CAB के साइड इफेक्ट ! CM नीतीश से मिलेंगे JDU के अल्पसंख्यक नेता व विधायक- उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर प्रसिद्ध रणनीतिकार हैं, स्वभाविक है अगर वो हमें रणनीति बनाने में मदद करते हैं और महागठबंधन की तरफ आएंगे तो उनको मान-सम्मान मिलेगा.