
गहलोत सरकार बनाएगी महात्मा गांधी के सपनों के गांव, शहरों से बेहतर होंगी सुविधाएं
- अशोक गहलोत सरकार प्रदेश के हर जिले में महात्मा गांधी के सपनों का गांव बनाएगी. इसके लिए सरकार ने जयपुर जिले के अवानिया गांव को चुना है.
- सरकार की कोशिश है कि ये गांव महात्मा गांधी के सपनों को हकीकत में बदलेगा.
- सरकार के आला अफसर जयपुर के सांगानेर इलाके के अवानिया गांव की सूरत बदलने में जुट गए हैं. वहां आत्मनिर्भरता होगी. लोग एक दूसरे के मददगार होंगे.
- वहां परिश्रम की पूजा होगी और गांव से शहर की ओर पलायन गुजरे जमाने की बात होगी.
- जयपुर जिला परिषद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इस सपने को पूरा करने के लिए कार्ययोजना बनाने में जुटी है.





























































