
राजस्थान में अपना वर्चस्व बढ़ाएगी JJP- दुष्यंत चौटाला
- हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला आज जयपुर के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने राजस्थान सरकार और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
- दुष्यंत चौटाला ने नागरिकता संशोधन बिल की पैरवी करते हुए कहा कि सांसदों को विरोध करने का अधिकार है.
- लेकिन जिन लोगों ने अपने जीवन का अहम हिस्सा भारत में बिताया, उन्हें नागरिकता देने में किसी को भी परेशानी नहीं होनी चाहिए.
- दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उनके परिवार का राजस्थान से अहम रिश्ता है और आगामी दिनों में जेजेपी राजस्थान में अपना वर्चस्व बढ़ाएगी.
- उन्होंने यह भी कहा कि ओवरलोडिंग और अवैध शराब के कारोबार से राजस्थान और हरियाणा दोनों ही प्रदेशों को नुकसान हो रहा है.

