Get Premium
Jharkhand Assembly Election: PM मोदी और राहुल गांधी आज इन जगहों पर करेंगे सभाएं
- नरेंद्र मोदी और राहुल गांंधी आज गुरुवार को झारखंड विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए प्रचार करेंगे.
- धनबाद के वरवाअड्डा मैदान में पीएम मोदी की सुबह 11 बजकर 55 मिनट पर सभा होने वाली है.
- इसके अलावा कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांंधी की दोपहर एक बजकर 25 मिनट पर राजमहल में और दोपहर दो बजकर 55 मिनट पर गोड्डा के महागामा में जनसभा होगी.
- राहुल गाँधी केताबुद्दीन शेख और महागामा में दीपिका पांडेय के लिए प्रचार कर वोट की अपील करेंगे.
यह भी पढ़े:
नागरिकता बिल पास, PM बोले-ऐतिहासिक दिन- राजनाथ सिंह भी आज दोपहर एक बजे देवरी ब्लॉक मैदान जमुआ में, और दो बजे पारसनाथ दिगंबर उच्च विद्यालय में चुनावी सभाएं करेंगे.