PG में छात्राओं को नहीं मिल रहा 'मुफ्त शिक्षा' का फायदा

  • 2014 में बिहार सरकार ने लड़कियों के लिए प्राथमिक से लेकर मास्टर डिग्री तक की शिक्षा मुफ्त करने की घोषणा की थी. 
     
  • हैरानी की बात यह है कि यह आज तक कॉलेजों में लागू नहीं हो पायी है. |
     
  • हालांकि प्राथमिक, मिडिल एवं इंटर तक तो थोड़ा बहुत लाभ मिल भी जाता है, लेकिन स्नातक और पीजी में छात्राआों को छात्रों के समान ही फीस भरनी पड़ रही है. 
     
  • जबकि पीजी में नामांकन लेने वाली छात्राएं सरकार की मुफ्त शिक्षा की घोषणा को महज छलावा बता रही हैं.
     
  • इस साल पीजी में नामांकन शुल्क भी करीब 6 से 7 गुना बढ़ गया है और अब छात्र और छात्राओं दोनों से ही करीब 7000 रूपये लिए जा रहे हैं.

    यह भी पढ़े'क्या खाती हो, किसी ने पूछा', प्याज वॉर में निर्मला सीतारमण पर राहुल का पलटवार

More videos

See All