हरियाणा की राजनीति गरमाई, पीएम से मिले दुष्यंत चौटाला

  • हरियाणा के उपमुख्‍यमंत्री दुष्‍यंत चौटाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात जिसके बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई है।
     
  • बताया जा रहा है कि दुष्यंत चौटाला ने पीएम मोदी को प्रदेश की गठबंधन सरकार की प्रमुख उपलब्धियों की जानकारी देते हुए आश्वासन दिया है कि उनकी पार्टी हरियाणा के विकास के लिए काम करेगी।  
     
  • साथ ही दुष्यंत ने पीएम को अपने 10 विभागों में किए जा रहे कामों तथा भविष्य की योजनाओं से ब्योरा दिया। 
यह भी पढ़ें:  भ्रष्टाचार विरोधी दिवस के खट्टर के तंज पर खेमका का पलटवार
  • दुष्यंत ने भाजपा-जजपा गठबंधन के संयुक्त न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर भी चर्चा की और प्रधानमंत्री से कहा कि इसके क्रियान्वयन के लिए व्यापक स्तर पर काम चल रहा है।
     
  • इससे पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भाजपा अध्यक्ष एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले थे।

More videos

See All