928 सरकारी स्कूलों में 1.26 लाख बच्चों को बांट रहे घटिया सोया मिल्क

  • जिले के 928 सरकारी स्कूलों के करीब 1 लाख 26 हजार बच्चों को कुपोषण से बचाने की जंग में बड़ी लापरवाही सामने आई है.
     
  • सितंबर महीने में शुरू की गई मुख्यमंत्री अमृत योजना में सोया मिल्क की घटिया सप्लाई होने लगी है और कीड़े लगे दूध के पैकेट स्कूलों में पहुंच रहे हैं.
     
  • सरकारी आंकड़े ही बताते हैं कि 4 हजार 448 लीटर सोया मिल्क खराब होने की वजह से फेंकना पड़ा.
     
  • यही नहीं इस योजना के तहत बच्चों को दिया जा रहा सोया प्रोटीन सवा महीने यानी नंवबर से ही बंद कर दी गई थी.
     
  • इस योजना की ग्राउंड रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि कीड़े लगे दूध के पैकेट सप्लाई हुए जिसे बच्चे पी ही नहीं पाते थे. 

    यह भी पढ़ेंपूर्व CM रमन सिंह ने कहा-भूपेश सरकार ने किसानों को धोखा दिया, प्रदेश में कानून व्यवस्था ठप

More videos

See All