पौंग बांध विस्थापितों के जल्द पुनर्वास के लिए सरकार प्रतिबद्ध: CM जयराम
- मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर मंगलवार को धर्मशाला में पूर्व राजस्व मंत्री डॉ. राजन सुशान्त की अध्यक्षता में उनसे मिलने आए एक प्रतिनिधिमंडल से मुखातिब हुए.
- उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि हिमाचल के इन विस्थापितों का पुनर्वास किया जाए, जिन्होंने पौंग बांध के निर्माण के लिए अपनी उपजाऊ भूमि प्रदान की है.
- सितम्बर माह में चण्डीगढ़ में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आयोजित उत्तर क्षेत्रीय परिषद (एनजेडसी) की बैठक में भी इस मामले को उठाया था.
यह भी पढ़े: कांग्रेस विधायकों ने सदन में लहराईं प्याज की मालाएं, विस अध्यक्ष की तल्खी के बाद वाकआउट- उन्होंने इस मामले की निगरानी के लिए केन्द्र सरकार से राष्ट्रीय स्तर की समिति बनाने का भी आग्रह किया है.
- सरकार का प्रयास है कि शीघ्र ही इस मामले का स्थाई समाधान हो.