वित्त मंत्री से मिलीं सांसद दीयाकुमारी, मार्बल उद्योग पर GST दर कम करने की मांग रखी

  • सांसद दीयाकुमारी ने राजस्थान के प्रमुख मार्बल उद्योग पर जीएसटी की दरों में कमी करने की मांग की है.
  • सांसद ने निर्मला सीतारमण से मुलाकात के दौरान बताया कि दक्षिणी राजस्थान का राजसमंद संगमरमर के उत्पादन के लिए जाना जाता है.
  • यह देश का सबसे बड़ा मार्बल उत्पादक क्षेत्र है. जहां खनन गतिविधि भी एक प्रमुख इकाई के रूप में स्थापित है.
  • सांसद ने बताया कि मार्बल ब्लॉक पर वर्तमान जीएसटी दर 12 प्रतिशत और स्लैब्स व टाईल्स पर 18 प्रतिशत है. 
यह भी पढ़े : गहलोत सरकार ने SC/ST आरक्षण से जुड़ा 1990 का आदेश किया निरस्त, लागू की नई व्यवस्था
  • उपभोक्ता इतनी ऊंची जीएसटी दरों का भुगतान करने के लिए तैयार नहीं है.

More videos

See All