पीके के बयान पर बोली बीजेपी- 'जिनसे पैसे लेंगे उनका ख्याल तो रखेंगे ही'

  • नीतीश कुमार ने नागरिकता संशोधन बिल का समर्थन किया तो प्रशांत किशोर ने इस फैसले पर अपनी निराशा जाहिर की है. अब इस मसले पर प्रशांत किशोर बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं.
  • बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने पीके के बयान पर कहा कि अगर किसी सिख, इसाई या पारसी को इस बिल से फायदा होता है तो इसमें किसी को क्या आपत्ति है. 
  • उन्होंने पीके का ममता बनर्जी के लिए काम करने के लेकर कहा कि जिन लोगों का धंधा राजनीति से चलता है और जिनको अपने मालिक से पैसे लेने होते हैं उसके बारे में तो ख़्याल रखेंगे ही.
  • प्रदेश प्रवक्ता निखिल आनंद ने प्रशांत किशोर को निशाने पर लिया और कहा कि कुछ लोग खुद को ही संस्थान या संस्थागत व्यवस्था से ऊपर मानते हैं. 
ये भी पढ़े:  तेजस्‍वी यादव का ऐलान, NDA की नीतियों से लड़ कर गरीबों-वंचितों को न्‍याय दिलाएंगे
  • ऐसे लोग चाहते हैं कि नेतागण उनको फॉलो करें और उनके इशारे पर चलें. जो लोग राष्ट्रहित में भेदभाव भूलाकर आगे नहीं बढ़ते वे फालतू लोग हैं.

More videos

See All