गुजरात विधानसभा से निलंबित जिग्नेश मेवानी ने BJP, RSS पर निकाली भड़ास

  • जिग्नेश मेवानी को तीन दिनों के लिए सदन से निलंबित कर दिया गया इसके बाद मेवानी ने सोशल मीडिया पर भाजपा और आरएसएस पर जमकर भड़ास निकाली है.
  • मेवानी ने कहा कि मुझे इस बात की कोई चिंता नहीं है, उन्होंने कहा कि मुद्दा ये है कि आरएसएस, बीजेपी और उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल नौटंकीबाज़ नेता कह रहे है कि बाबा साहेब का संविधान महान है.
  • लेकिन जब दिल्ली की सड़को पर संविधान की प्रतिया जलाई जा रही थी उस वक़्त संविधान दिवस मनाने वाले ये नौटंकीबाज़ नेता कहा थे. 
  • उन्होंने कहा कि जब गुजरात में दलित समुदाय कि लोग गटर में सफाई के दौरान मर रहे है तब तुम कहा थे.
 Also Read: Hardik seeks HC permission to enter Mehsana
  • उन्होंने आगे कहा कि संविधान पर उन्हें ही बात करने का अधिकार है जो मानते है कि संविधान की प्रस्तावना में धर्म-निरपेक्ष और समाजवाद की कल्पना की गई और उस कल्पना को साकार किया जाये.

More videos

See All