सिटिजनशिप बिल पर जेडीयू के समर्थन से ‘निराश’ प्रशांत किशोर, फैसले को बताया निराशाजनक

  • जनता दल यूनाइटेड ने वोटिंग के दौरान बिल के पक्ष में वोट किया है तो जेडीयू के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने इसका विरोध किया है.
  • प्रशांत किशोर ने पार्टी लाइन से हटते हुए कैब को समर्थन देने के पार्टी के फैसले को निराशाजनक बताया है.
  • उन्होंने कहा कि वह यह देखकर काफी निराश हैं कि जेडीयू उस बिल का समर्थन कर रही है, जो धर्म के आधार पर नागरिकता के अधिकार में भेदभाव करता है. 
  • कैब को समर्थन देना पार्टी के संविधान के भी खिलाफ है जिसमें पहले ही पन्ने पर धर्मनिरपेक्षता शब्द तीन बार लिखा है. 
ये भी पढ़ेडाक विभाग पूरे देश में पहुंचा रहा है गंगोत्री का गंगा जल: रविशंकर प्रसाद
  • इसके अलावा यह पार्टी की लीडरशिप के भी विपरीत है जो सिर्फ गांधी के आदर्शों पर चलती है.

More videos

See All