नागरिकता संशोधन बिल : 'बड़ी मेहनत करके लाया हूं मैडम...बस आधा मिनट'

  • लोकसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक पर सोमवार को चल रही बहस के दौरान एक रोचक वाकया सामने आया.
  • राजस्थान से आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल अपनी बात रखने के लिए अतिरिक्त समय मांगने के लिए गिड़गिड़ाते दिखे.
  • सांसद जब विधेयक पर अपनी बात रख रहे थे उस समय स्पीकर मीनाक्षी लेखी ने उन्हें टोकते हुए अपनी बात जल्दी खत्म करने को कहा.
  • बेनीवाल ने बात खत्म करने के लिए दो मिनट का समय मांगा, लेकिन मीनाक्षी लेखी ने एक मिनट देने की बात कही.
यह भी पढ़े : महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराधों को कैसे रोका जाए? किरण बेदी ने सुझाए ये तरीके
  • इस पर बेनीवाल ने कहा, 'मैडम बस डेढ़ मिनट' जब मीनाक्षी लेखी नहीं मानीं, तो बेनीवाल लगातार गिड़गड़ाते हुए बोले, 'मैडम बहुत मेहनत करके आया हूं, बस आधा मिनट...'