महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराधों को कैसे रोका जाए? किरण बेदी ने सुझाए ये तरीके

  • किरण बेदी ने कहा कि बेहतर परवरिश, शिक्षा, और अपराधियों को पहचानने के लिए पुलिसिंग की बीट प्रणाली को मजबूत करना महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराधों को रोक सकता है.
  • उन्होंने कहा कि माता-पिता को अपने बच्चों के ठिकाने के बारे में पूछताछ करने में संकोच नहीं करना चाहिए. बच्चे का ध्यान न रखने से वहा एक संभावित अपराधी बन सकता है. 
  • उन्होंने कहा कि इससे पहले की वह किसी गलत काम में लिप्त हो जाए, परिवार और स्कूल को उसे सुधारने की जिम्मेदारी लेनी होगी.
  • बीट पुलिसिंग के तहत इलाके के पुलिस अधिकारियों को सामुदायिक पुलिसिंग के लिए समुदाय, स्कूल और पड़ोसियों के समूहों के साथ संपर्क समूह बनाना चाहिए.
Read News: 'Only Know How To Control Girls, Not Boys': Kiran Bedi On Telangana Rape
  • किरण बेदी ने कहा कि सरकार को प्रभावी ग्रास-रूट पुलिसिंग में अधिक निवेश करना होगा. 

More videos

See All