राहुल गांधी का BJP पर हमला, बोले- देश उद्योगपतियों से नहीं किसानों और गरीबों से चलता है

  • राहुल गांधी ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरे देश में नफरत का माहौल है.
     
  • उन्होंने बढ़ती नफरत को ही बढ़ती बेरोज़गारी की वजह बताया है और कहा कि भाजपा ने देश की अर्थव्यवस्था को गड्ढे में धकेल दिया है. 
     
  • उन्होंने कहा, “देश और झारखंड 10-15 उद्योगपतियों से नहीं किसानों और गरीबों से चलेगा.”
     
  • राहुल साथ ही बोले कि “झारखंड गरीब नहीं है. झारखंड में जल, जंगल, जमीन सबकुछ है.”
     
  • कांग्रेस नेता ने महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचार को लेकर भी भाजपा पर निशाना साधा.

    यह भी पढ़ेझारखंड में त्रिशंकु का डर, कर्नाटक का जिक्र कर पीएम मोदी ने चेताया