डाक विभाग पूरे देश में पहुंचा रहा है गंगोत्री का गंगा जल: रविशंकर प्रसाद

  • रविशंकर प्रसाद ने कहा कि डाक विभाग गंगोत्री का गंगा जल पूरे देश में पहुंचा रहा है. बिहार के 261 डाकघरों में गंगा जल उपलब्ध है. 
  • पटना के गर्दनीबाग में उपडाकघर का उदघाटन करते हुए प्रसाद ने बताया कि 31 अक्टूबर तक गंगा जल की 90 हजार बोतलें लोगों को बेची गयी हैं. 
  • उन्होंने कहा कि ई-कॉमर्स के जरिए डाक विभाग ने करीब 700 करोड़ रुपये का राजस्व कमाया है. 
  • प्रसाद ने कहा कि पिछले पांच वर्षों के दौरान हमने आधार से जुड़े गरीबों के बैंक खातों में मनरेगा की राशि, राशन एवं रसोई गैस अनुदान के रूप में सात लाख 50 हजार करोड़ रुपये की राशि भेजी है.
ये भी पढ़ेBJP अध्‍यक्ष के खिलाफ वारंट को लेकर सियासत तेज, संजय जायसवाल ने दी सफाई
  • रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मैं अपेक्षा करुंगा जो बूढ़े हैं, चलने फिरने में असमर्थ हैं उनके खाते की राशि डिजिटल बैंकिंग के माध्यम से डाकिया उनके घर तक पहुंचाएं.