नागरिकता संशोधन बिल को लेकर अखिलेश यादव ने कही ये बड़ी बात!

  • सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल पेश किया है।
     
  • जिसके बाद बसपा ने ऐलान किया है कि वह इस बिल का विरोध करेगी।
     
  • अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में लिखा, “न किसान की आय दुगनी हुई, न गंगा साफ़ हुई, न अर्थव्यवस्था में सुधार लाए, न काला धन वापस लाए, न नौकरियां लाए, न बेटियों को बचा पाए, न विकास कर पाए।”
यह भी पढ़ें:  उत्तरप्रदेश कैबिनेट बैठक आज, इन मुद्दों पर लग सकती है मुहर
  • आगे अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा: “इनकी राजनीति ध्यान हटाने और समाज बांटने की है। #CitizenshipBill भारत का और संविधान का अपमान है।”
     
  • वहीं बसपा के सांसद कुंवर दानिश अली ने कहा, “यह बिल भारत के सविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के लिखित संविधान के खिलाफ है।बहुजन समाज पार्टी इसका विरोध करेगी।”

More videos

See All