
Citizenship Amendment Bill: अकाली दल ने की विधेयक की प्रशंसा
- शिरोमणि अकाली दल ने नागरिकता संशोधन विधेयक को संसद में लाने के फैसले की प्रशंसा की है.
 - सुखबीर बादल के नेतृत्व में गांव बादल में हुई कोर कमेटी की बैठक में इस ऐतिहासिक विधेयक के लिए नरेंद्र मोदी तथा अमित शाह का धन्यवाद किया.
 - उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अकाली दल व सिखों सहित सभी अल्पसंख्यकों की चिरकालीन मांग पूरी कर दी है.
 - बादल ने कहा कि यह विधेयक सभी धर्मों के पीड़ितों को अपने दायरे में ले.
 
- धर्म के आधार पर मुस्लिमों सहित किसी से भी पक्षपात नहीं होना चाहिए.
 


 
 
 
 


























































