सीएम खट्टर की गुरुग्राम को सौगात
- मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 38 करोड़ रुपये की लागत से गुरुग्राम सेक्टर 44 में आइआरसीटीसी बिल्डिंग में बनाए गए इंटीग्रेडिट कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का उद्घाटन किया।
- बता दें कि ऐसी सुविधा वाला गुरुग्राम हरियाणा का पहला ऐसा शहर बन गया है।
- सेंटर को शहर के सभी सरकारी भवनों व पुलिस थानों को फाइबर नेटवर्क के साथ जोड़ा जाएगा लेकिन फिलहाल शहर के 160 सरकारी भवनों व पुलिस थानों को इससे जोड़ा जा चुका है।
यह भी पढ़ें: हरियाणा के 75 गांवों को लाल डोरा मुक्त करने की योजना, सीएम खट्टर ने की बैठक- गुरुग्राम को बेहतर स्मार्ट सिटी बनाने के लिए आपूर्ति की निगरानी, पर्यावरण निगरानी, शहरी सेवा सहयोग केंद्र और मोबाइल एप के माध्यम से नागरिक भागीदारी की भी सुविधा दी गई है।
- मुख्यमंत्री ने कहा, “नागरिक सेवाओं को एक मंच पर लाकर मोबाइल एप विकसित किया गया है ताकि जनता मोबाइल एप के माध्यम से लाइव सुविधा को ले सकें।”