BJP अध्‍यक्ष के खिलाफ वारंट को लेकर सियासत तेज, संजय जायसवाल ने दी सफाई

  • संजय जायसवाल को मोतिहारी पुलिस ने गिरफ्तारी का आदेश दिया है. उन्हें घोड़ासहन थाना कांड संख्या 165/19 में अभियुक्त बनाया गया था.
  • संजय जायसवाल ने 23 अगस्त 2019 को बिहार के डीजीपी को पत्र लिखकर इस कांड में न्याय देने की बात कही थी.
  • संजय जायसवाल ने बताया कि 12 मई को वोटिंग के दिन शेखौना के लोगों ने फोन कर मुझे बताया कि बूथ संख्या 162 और 163 पर एक समुदाय विशेष के लोग वोटिंग से रोक कर मारपीट कर रहे हैं. 
  • जायसवाल ने पत्र में सफाई देते हुए लिखा कि जब वो गांव में पहुंचे तो उग्र भीड़ ने मुझे घेर लिया. पत्थरबाजी के बाद भीड़ मुझ पर लाठी से वार करने लगी. 
ये भी पढ़े: मंजूरी के बाद भी नहीं शुरू हुआ ईस्ट-वेस्ट कोरिडोर का निर्माण, JDU सांसद ने लोकसभा में उठाया मुद्दा
  • अगर हमारे बॉडीगार्ड फायरिंग नहीं करते तो मेरी हत्या कर दी जाती. यह सब कुछ घोड़ासहन थानेदार और पीठासीन पदाधिकारी के सामने हुआ.

More videos

See All