Get Premium
CM भूपेश बघेल से भीड़ में कांग्रेस नेत्री ने पूछा- 'मेरी टिकट क्यों कटी?'
- छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव में नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है.
- कांग्रेस से टिकट की उम्मीद लगाए दावेदारों की टिकट कटने से नाराजगी साफ जाहिर हो रही है. ऐसा ही एक मामला जशपुर में सामने आया है.
- कांग्रेस नेत्री उर्मिला भगत टिकट की दावेदार थीं, लेकिन उनका टिकट काटकर किसी अन्य को टिकट दे दिया गया.
- भूपेश बघेल के जशपुर दौरे के दौरान कांग्रेस नेत्री ने सबके सामने सवाल कर दिया कि उनका टिकट क्यों काटा गया.
यह भी पढ़ें:
जल्द से जल्द राहुल को लेनी चाहिए पार्टी अध्यक्ष की जिम्मेदारी: भूपेश बघेल- वहीं सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि टिकट कटने से कार्यकर्ता नाराज हो जाते है. मिल बैठकर मामले को सुलझा लिया जाएगा.