नागरिकता संशोधन बिल कल लोकसभा में अमित शाह करेंगे पेश, पूर्वोतर में विरोध जारी

  • अमित शाह सोमवार को लोकसभा में नागरिकता (संशोधन) विधेयक पेश करेंगे.
  • इस विधेयक के तहत पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में धार्मिक उत्पीड़न के शिकार गैर मुस्लिम शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता देने का प्रावधान है.
  • बिल में छह दशक पुराने नागरिकता कानून में संशोधन की बात है. पेश होने के बाद बिल पर चर्चा होगी और पारित कराया जाएगा. 
  • इस विधेयक के कारण पूर्वोत्तर के राज्यों में भारी प्रदर्शन हो रहे हैं और काफी संख्या में लोग और संगठन विधेयक का विरोध कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: बलात्कार, आतंकवाद, नक्सलवाद नेहरू खानदान की देनः साध्वी प्राची
  • विरोध करने वालों का कहना है कि इससे असम समझोते के प्रावधान निरस्त हो जाएंगे जिसमें अवैध शरणार्थियों को वापस भेजे जाने की अंतिम तिथि 24 मार्च 1971 तय है.

More videos

See All