नागरिकता संशोधन बिल कल लोकसभा में अमित शाह करेंगे पेश, पूर्वोतर में विरोध जारी

  • अमित शाह सोमवार को लोकसभा में नागरिकता (संशोधन) विधेयक पेश करेंगे.
  • इस विधेयक के तहत पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में धार्मिक उत्पीड़न के शिकार गैर मुस्लिम शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता देने का प्रावधान है.
  • बिल में छह दशक पुराने नागरिकता कानून में संशोधन की बात है. पेश होने के बाद बिल पर चर्चा होगी और पारित कराया जाएगा. 
  • इस विधेयक के कारण पूर्वोत्तर के राज्यों में भारी प्रदर्शन हो रहे हैं और काफी संख्या में लोग और संगठन विधेयक का विरोध कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: बलात्कार, आतंकवाद, नक्सलवाद नेहरू खानदान की देनः साध्वी प्राची
  • विरोध करने वालों का कहना है कि इससे असम समझोते के प्रावधान निरस्त हो जाएंगे जिसमें अवैध शरणार्थियों को वापस भेजे जाने की अंतिम तिथि 24 मार्च 1971 तय है.