
मंजूरी के बाद भी नहीं शुरू हुआ ईस्ट-वेस्ट कोरिडोर का निर्माण, JDU सांसद ने लोकसभा में उठाया मुद्दा
- दिल्ली से असाम तक जाने वाले ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर का मुद्दा अब लोकसभा में भी उठा है.
- गोपालगंज के जदयू सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन ने इस मामले को लोकसभा में उठाया.
- सांसद ने एनएच 28 की मरम्मती, गोपालगंज शहर से गुजरने वाले हिस्से में फ्लाईओवर बनाने की मांग की.
- एनएच 28 पर फोरलेन का कार्य लगभग सभी जगह पूरा हो गया है लेकिन गोपालगंज के बंजारी चौक से अरार मोड़ तक यह सड़क अभी भी निर्माणाधीन है.
- सड़क के इस हिस्से में फ्लाईओवर कार्य चल रहा था लेकिन बाद में नितिन गडकरी ने यहां एलिवेटेड कॉरिडोर बनाने की मंजूरी दी थी जिसके बाद कार्य पिछले दो साल से ठप्प हो गया है.





























































