जम्मू-कश्मीर के कर्मचारियों के लिए एलटीसी की सुविधा पर मुहर

  • सरकार ने जम्मू कश्मीर में सरकारी कर्मचारियों को लीव ट्रैवल कन्सेशसन की सुविधा देने को मंजूरी दे दी है। 
  • जम्मू कश्मीर में साढ़े तीन लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों को एलटीसी का लाभ मिलेगा।
  • सामान्य प्रशासनिक विभाग ने संबंधित नियमों को पहले ही जारी कर दिया है।
  • अधिसूचना के अनुसार सरकारी कर्मचारी अपने परिवार के साथ भारत में कहीं भी चार साल में एक बार यात्रा कर सकता है और दो साल के भीतर अपने गृह नगर में यात्रा कर सकता है। 
         यह भी पढ़ें: कश्मीरी पंडितों के भविष्य का फैसला करने से पहले केंद्र उनकी राय भी जान ले: एपीएमसीसी
  • इन नियमों के तहत सभी कर्मचारियों को अपने परिवार का ब्योरा संबधित कार्यालयों में जमा करवाना होगा।