देहरादून में प्रशासन ने मतदाता सूची से काटे 70 हजार से अधिक नाम

  • जिला निर्वाचन कार्यालय में हुई बैठक में अपर जिलाधिकारी ने बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाताओं का सत्यापन किया गया था। 
  • अधिकांश लोगों का नाम एक से अधिक विधानसभा क्षेत्रों में दर्ज मिला। कई लोग दूसरी जगह शिफ्ट हो चुके हैं। मृत पाए गए लोगों के नाम भी मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं। 
  • सितंबर 2019 तक देहरादून की 10 विधानसभा सीटों पर कुल मतदाताओं की संख्या 14 लाख 33 हजार 960 थी। 
  • यह सत्यापन के बाद घटकर 13 लाख 63 हजार 549 रह गई है।
         यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में यह विधेयक पास होने के बाद मंत्रियो को खुद करना पड़ेगा भुगतान
  • बैठक में सहायक मतदेय स्थलों को पूर्ण मतदेय स्थल बनाने, मतदेय स्थलों में संशोधन के प्रस्ताव पर भी चर्चा की गई।