इस बार पूरे सप्ताह में social media पर एक बार फिर कई शर्मनाक घटनाएं सामने आई; हैदराबाद में एक डॉक्टर से हुए रेप की वारदात पर सांसदों के बेतुके बयानों से लेकर Suresh Chavanke के बाबरी मस्जिद के विध्वंस तक, सब घटनाएं समाज के मायनों को शर्मिंदा करते हैं।