सवाल पूछने पर कन्नी काट गए सुशील मोदी, राबड़ी-लालू ने ट्वीट कर कही ये बात
- सुशील मोदी से मीडिया ने सवाल किया कि क्या वे अब भी पोर्न साइट पर बैन की बात करेंगे तो वे इस सवाल से बचते नजर आए और कोई जवाब नहीं दिया.
- महिलाओं और लड़कियों के साथ बढ़ती जा रही अपराध की घटनाओं पर राबड़ी देवी ने सवाल भी सवाल उठाया है
- उन्होंने कहा कि हर मोर्चे पर मैदान छोड़ कर भागने वाला कमजोर असहाय डरपोक उप(चुप)मुख्यमंत्री..हर वक़्त बात-बेबात बड़बड़ाने वाले के मुँह में शर्म घुस गया.
- राबड़ी ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा था कि बिहार में प्रतिदिन सैंकड़ों बलात्कार की घटनाओं के बारे में सुन व्यथित हो जाती हूँ मैं नेता से पहले माँ हूँ.
ये भी पढ़े:
Citizenship Amendment Bill, नीतीश के फैसले को शिवानंद ने सराहा, लेकिन कही ये बात- लालू प्रसाद यादव ने भी सुशील मोदी के कन्नी काटने पर उन्हें ill बताया है और उनके नाम के साथ यही शब्द प्रयोग किया है.