Citizenship Amendment Bill, नीतीश के फैसले को शिवानंद ने सराहा, लेकिन कही ये बात

  • शिवानंद तिवारी ने नीतीश कुमार के नागरिकता संशोधन विधयेक के विरोध की घोषणा करने का स्वागत तो किया है लेकिन इस घोषणा पर संशय की बात भी कही है.
  • शिवानंद तिवारी ने कहा है कि इसके विरोध का स्वरूप कैसा होगा? इसको लेकर मुझे संशय हो रहा है.
  • उन्होंने कहा कि इससे पहले उन्होंने तीन तलाक कानून तथा संविधान के अनुच्छेद 370 को भी हटाने का विरोध किया था लेकिन वह विरोध औपचारिक और दिखावटी साबित हुआ है.
  • शिवानंद तिवारी ने कहा कि दोनों अवसरों पर जदयू सांसदों ने भाषण विरोध में दिया लेकिन जब पक्ष-विपक्ष में वोट डालने का अवसर आया तो सदन से वाकआउट कर गए.
ये भी पढ़े:  दुष्कर्म के लिए नीतीश ने ठहराया अश्लील साइटों को जिम्मेदार, कहा- लगे प्रतिबंध
  •  इस प्रकार उपरोक्त दोनों अवसरों पर अप्रत्यक्ष ढंग से नीतीश जी ने भाजपा की मदद ही की थी.

More videos

See All