
उन्नाव गैंगरेप: बीजेपी नेता ने प्रियंका गांधी की पीड़िता के परिवार से मुलाकात को राजनीति बताया
- साक्षी महाराज ने कहा कि प्रियंका गांधी राजनीति कर के चली जाएं, फिर मैं पीड़ित परिवार से मुलाकात करने जाऊंगा.
- पीड़ित परिवार के साथ हमारी गहरी संवेदना है. बीजेपी सांसद ने कहा कि यह घटना बहुत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है.
- बता दें कि दो दिन पहले पांच दिसंबर को साक्षी महाराज ने जेल में बंद उन्नाव के कुलदीप सिंह सेंगर को उनके जन्मदिन की बधाई दी थी.
- उन्होंने अब तक नहीं मिलने कि वजह बताते हुए कहा कि मैं लखनऊ में था, अभी-अभी उन्नाव पहुंचा हूं.
- वहीं परिजनों ने प्रियंका गांधी को बताया कि एक साल में आरोपियों ने उनके पूरे परिवार को प्रताड़ित किया है.
यह भी पढ़ें: उन्नाव गैंगरेप: उप्र विधानसभा से लेकर उन्नाव तक योगी के खिलाफ खुला मोर्चा
