उत्तराखंड में यह विधेयक पास होने के बाद मंत्रियो को खुद करना पड़ेगा भुगतान

  •  उत्तराखंड में अब मंत्री अपने आयकर का भुगतान स्वयं करेंगे।
     
  • सदन में प्रस्तुत उत्तराखंड मंत्री (वेतन भत्ता और प्रकीर्ण उपबंध)(संशोधन) विधेयक पारित किया।
     
  • बता दें अविभाजित उत्तर प्रदेश में वर्ष 1981 में तत्कालीन मुख्यमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह के समय सभी मंत्रियों का आयकर सरकार द्वारा चुकाए जाने की व्यवस्था आरंभ की गई थी।
     
  • उत्तराखंड के अलग राज्य बनने के बाद से अब तक, यानी पिछले 38 वर्षों से यह व्यवस्था यथावत चल रही थी।
     
  • इस फैसले के बाद राज्य कोष में कितना बहार कम होगा यह देखना होगा।

    यह भी पढ़ें: रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान पर बोला हमला

More videos

See All