हैदराबाद एनकाउंटरः पूर्व सांसद डा. धर्मवीर गांधी ने उठाए सवाल, न्यायिक जांच की मांग की
- पूर्व सांसद डा. धर्मवीर गांधी ने हैदराबाद पुलिस द्वारा चारों आरोपियों के एनकाउंटर की कड़े शब्दों में निंदा की है.
- उन्होंने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज की ओर से जुडीशियल जांच किए जाने की मांग की है.
- डा. गांधी ने कहा है कि हैदराबाद पुलिस ने ऐसा करके कानून को अपने हाथों में लिया है, जो सरासर गलत है.
- अपराधियों को कानून के मुताबिक सजा मिलनी चाहिए थी, न कि ऐसे एनकाउंटर में मारा जाना चाहिए था.
यह भी पढ़ें
: राजीव गांधी से भारत रत्न वापस लिया जाए- सुखबीर बादल- आगे उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध को रोकने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाए जाने चाहिए या अन्य प्रभावी कदम उठाए जाने चाहिए.