Molitics Logo

तिहाड़ जेल से बहार आते ही झारखंड चुनाव में सक्रिय हुए पी चिदंबरम

  • पी चिदंबरम ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर लोगों को बहलाने का काम किया, लेकिन झारखंड में विधानसभा चुनाव स्थानीय मुद्दों को लेकर लड़ा जा रहा हैं.
     
  • उन्होंने कहा कि झारखंड में बीजेपी गठबंधन बनाने में फेल रही, जबकि कांग्रेस सफल हुई है. 
     
  • चिदंबरम ने कहा कि विपक्षी गठबंधन से राज्य की जनता को कॉमन मीनिमम प्रोग्राम के तहत लाभ मिलेगा.
     
  •  पी चिदंबरम ने कहा कि झारखंड में रोजगार देने में रघुवर दास की सरकार विफल रही है.
     
  • कांग्रेस नेता ने कहा कि हरियाणा और महाराष्ट्र में जनता ने बीजेपी को ठुकराया दिया. झारखंड में बीजेपी को हराने का काम करेगी.

    यह भी पढ़ें: हैदराबाद एनकाउंटर को लेकर मेनका गांधी ने उठाए सवाल