
राहुल ने पूछा, कैसे जब्त हुई कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत
- हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामलाल ठाकुर ने दिल्ली में राहुल गांधी से प्रदेश की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की है.
 - इस दौरान राहुल गांधी ने उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों की हार पर भी जानकारी ली. धर्मशाला में कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत कैसे जब्त हुई इस पर भी चर्चा की गई.
 - रामलाल ठाकुर ने धर्मशाला में कांग्रेस की बदतर हालत के लिए पूर्व मंत्रियो एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओ को विश्वास में न लिए जाने सहित कई कारण बताए.
 
- दिल्ली के विधानसभा चुनाव के लिए पांच लाख हिमाचली मतदाताओं के संबंध में भी बात की गई जिससे दिल्ली में कांग्रेस की जीत को सुनिश्चित किया जा सके
 - प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी को भंग करने के बाद नए सिरे से कार्यकारिणी का गठन करने पर भी चर्चा की गई.
 

