
विधानसभा में उठायेंगे पोस्ट कोड 556 मामला : राजेंद्र राणा
- हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग कार्यालय के बाहर पिछले सात दिन से जूनियर आफिसर असिस्टेंट पोस्ट कोड 556 के रिजेक्ट अभ्यर्थी अनशन पर बैठे हैं.
- कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा ने अनशन पर बैठे अभ्यर्थियों से मुलाकात की.
- उन्होंने कहा कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र में इस मामले को प्रमुखता से सरकार के समक्ष रखकर हल करवाएंगे.
- राजेंद्र राणा ने अभ्यर्थियों के साथ हो रहे अन्याय पर रोष प्रकट किया.
- साथ ही कहा कि प्रदेश सरकार की बेपरवाह अफसरशाही के चलते अभ्यर्थियों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है.

