
दिल्ली जल बोर्ड की रिपोर्ट पर बीजेपी के कड़े सवाल!
- दिल्ली जल बोर्ड द्वारा जारी की गई पानी की जांच की रिपोर्ट पर दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना ने सवाल खड़े किए हैं।
- हरीश खुराना ने ट्वीट किया- वाह अरविंद केजरीवाल तेरी लीला न्यारी है। खुद ही आरोपी, खुद ही जांचकर्ता, खुद ही वकील, खुद ही जज।
- खुराना ने पूछा है कि अगर दिल्ली का पानी सच में इनता साफ है तो क्या अरविंद केजरीवाल और उनके विधायक बिना आरओ के पानी पी सकते हैं।
- बता दें कि दिल्ली जल बोर्ड के 4204 पानी के सैंपल में से 4128 सैंपल पास हो गए हैं।
- वहीं दिल्ली जलबोर्ड के उपाध्यक्ष दिनेश मोहनिया ने पिछले दिनों आई बीआईएस की रिपोर्ट को दिल्ली सरकार को बदनाम करने की साजिश बताया।





























































