BJP के पूर्व मंत्री मदन दिलावर ने दिया विवादित बयान

  • मदन दिलावर कोटा जेडीबी कॉलेज के बाहर छात्राओं के चल रहे धरने पर पहुंचे इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार पर बेटियों को परेशान करने का आरोप लगाया.
  • प्रदेश में हो रही दुष्कर्म की वारदातों को लेकर मदन दिलावर ने कांग्रेस सरकार पर तोहमत लगाते हुए कहा है कि वर्तमान सरकार दुष्कर्म कर्मियों को संरक्षण देती है.
  • उन्होंने कहा कि प्रदेश के अच्छे लोगो ने भाजपा को वोट दिया है. 
  • मदन दिलावर ने कहा कि कांग्रेस को जिन्होंने वोट दिया है, वह दुष्कर्मी हैं, बदमाश और समाजकंटक हैं.
Also Read:  Rajasthan Congress Asks Members to Put Aside Differences
  • उनके अनुसार यहीं वो वजह है जिसके कारण राज्य में दुष्कर्म की घटना के बाद भी कांग्रेस सरकार अपने मतदाताओं को बचाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं करती है.