निर्मला सीतारमण के प्याज की कीमतों के जवाब पर सदन में लगे ठहाके

  • निर्मला सीतारमण ने बुधवार को कहा कि वह इतना लहुसन, प्याज नहीं खाती हैं और ऐसे परिवार से आती हैं जहां प्याज-लहुसन का ज्यादा मतलब नहीं है.
     
  • सदस्यों ने सवाल किया कि क्या आप (निर्मला सीतारमण) प्याज खाती हैं. सदस्यों के इसी सवाल पर उन्होंने ये जवाब दिया.
     
  • सुप्रिया सुले ने पूछा कि प्याज का उत्पादन क्यों गिरा? 
     
  • निर्मला सीतारमण ने बताया, 'जब प्याज का उत्पादन सरप्लस हो जाता है तो सरकार किसानों को उनका उत्पादन निर्यात करने में मदद करती है.'
     
  • वित्त मंत्री ने बताया, 'मैंने प्याज के निर्यात में 5 से 7 फीसदी का मदद दिए जाने को लेकर आदेश दिए हैं.'

    यह भी पढ़ें: हम देंगे बीजेपी का साथ: संजय राउत

More videos

See All