प्रज्ञा ठाकुर के निष्कासन को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन
संसद में गोडसे को लेकर कथित बयान पर सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने भले ही दो बार माफी मांग ली हो लेकिन इसपर सियासत अब भी जारी है.
बुधवार को कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद और कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं.
वह साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के इस्तीफे की मांग को लेकर भाजपा कार्यालय का घेराव करने और प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह को ज्ञापन देने जा रहे थे.
आरिफ ने कहा कि हम गांधी की विचारधारा को मानने वाले हैं, इसलिए उनके हत्यारे को देशभक्त कहने वाली प्रज्ञा ठाकुर को पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है.
इधर, कांग्रेस कार्यकर्ताओं के आंदोलन को देखते हुए भाजपा कार्यालय में विधायक रामेश्वर शर्मा, पार्टी कार्यकर्ता और महिला मोर्चा की कार्यकर्ता महिलाएं दफ्तर के बाहर लाठी-डंडों के साथ डट गए.