Get Premium
पीएम मोदी का सरयू राय को करारा जवाब, कहा- जहां कमल, वहां मोदी
- प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा के बागी सरयू राय पर तंज कसते हुए कहा, “मोदी वहीं है, जहां कमल का निशान है। जो भाजपा के साथ है, उसके साथ मोदी है।”
- दरअसल, सरयू राय ने अपने एक बयान में कहा था कहा कि रघुवर दास नहीं वे रघुवर दाग हैं, जिनके दाग मोदी डिटरजेंट और शाह लाउंड्री भी नहीं मिटा सकते।
- मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड में दो महती चुनाव सभाओं को संबोधित किया।
यह भी पढ़ें: 15 साल में झारखंड ने 10 बार सीएम को बदलते देखा हैं: PM मोदी- पहले मोदी ने नक्सल प्रभावित खूंटी में लोगों से बातचीत की जिसके बाद उन्होंने जमशेदपुर में मुख्यमंत्री रघुवर दास के समर्थन में चुनावी सभा में भाग लिया।
- बता दें कि,सरयू राय यहां मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।