
INX मीडिया केस: 107 दिनों बाद चिदंबरम को मिली ज़मानत
- कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम को INX मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ज़मानत मिल गई है.
- सुप्रीम कोर्ट ने चिदंबरम को यह ज़मानत 2 लाख के बॉन्ड के साथ दी है.
- ज़मानत देते हुए कोर्ट ने चिदंबरम के लिए कुछ शर्ते रखी है कि वह केस पर सार्वजनिक बयान या इंटरव्यू नहीं दे सकते.
यह भी पढ़ें: मोदी कैबिनेट की बैठक शुरू, नागरिकता संशोधन बिल पर लग सकती है मुहर
- कोर्ट ने यह भी आदेश दिया है कि वह बिना परमिशन के यात्रा न करें और न ही केस से जुड़े किसी गवाह से संपर्क करें.
- बता दें चिदंबरम के लिए यह बड़ी राहत है क्योंकि वह पिछले 107 दिनों से जांच एजेंसी और न्यायिक हिरासत में थे.





























































