Get Premium
आखिर क्यूँ फेल हुआ PM मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट!
- गुजरात के भावनगर(घोघा) से भरूच(दहेज) के बीच शुरू हुई रोरो फेरी सर्विस को लेकर आज एक बुरी खबर सामने आई है.
- रो-रो फेरी को शुरू करने वाली कंपनी डीजे सी कनेक्ट कंपनी का कहना है कि 2017 से सितम्बर 2019 तक कंपनी को 45 करोड़ रुपयों का नुकसान हुआ है.
- घाटा पूरा करने के लिए कंपनी ने अपने जहाज आईलैंड जेड को बेचने के लिए लगा दिया है.
- कंपनी के जहाज को बेचे बिना पैसा इकट्ठा करना मुश्किल है.
- पीएम मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने 650 करोड़ की लागत से इस रोरो फेरी प्रोजेक्ट की नींव रखी थी.